Jammu-Kashmir News, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा एजेंसियां ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गांदरबल आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद रमजान भट की पहचान कर ली है। गौरतलब है कि आतंकियों ने गांदरबल में पिछले सप्ताह रविवार को सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में एक चिकित्सक भी शामिल था। सातों लोग गगनगीर के पास सुरंग बना रही एक कंपनी में कार्यरत थे।

हमले के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), जम्मू-कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसिया बड़े पैमाने पर आतंकियों की तलाश में लगातार संयुक्त अभियान चला रही हैं। इसी दौरान उन्होंने मोहम्मद रमजान भट की पहचान कर बड़ी सफलता हालिस की। एक अधिकारी ने बताया है कि भट अपराध स्थल पर सीसीटीवी फुटेज में दिखा, जिससे उसकी हमले में संलिप्ता की संभावना और मजबूत हो गई है।

अधिकारी के अनुसार मोहम्मद रमजान भट कुलगाम जिले के ठोकरपुरा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि वह आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की लश्कर-ए-तैयबा शाखा में शामिल हो गया था और बीते साल से लापता है। अधिकारी ने बताया कि रमजान भट को विभिन्न हमलों ट्रेनिंग भी दी गई है।

रमजान भट अब कहां है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर को एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें दो आतंकी जहां हमला हुआ था, उस जगह के पास दिख रहे थे। दोनों के हाथ में एके-47 राइफल थे और वे कश्मीरी पोशाक फेरन पहने हुए थे। एजेंसियों ने बताया है कि लगभग 50 लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। इनमें से कई पर हमलावरों के संपर्क में होने की आशंका है। जांच में जुटी एनआईए की स्थानीय एजेंसियां भी मदद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें :   Amit Shah: बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति संभव