J&K Terrorism News: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

0
147
J&K Terrorism News सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी
J&K Terrorism News : सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

Encounter In Sopore, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक सोपोर के राफियाबाद में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त टीम ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है। सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। वहीं अभी मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकती है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है।

  • पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को 

कल पुंछ से लश्कर का मददगार दबोचा

सुरक्षाबलों के हाथ शुक्रवार को उस समय बड़ी सफलता लगी थी जब सेना ने पीओके निवासी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने उसे पुंछ में पकड़ा था।

चुनावों के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस दौरान कोई खलल न पड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने भारी संख्या में घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती अभी से कर दी है। अब तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कंपनियों जेएंडके में तैनात की जा चुकी हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा। जबकि चुनावों की मतगणना चार अक्तूबर को होनी है।

इन इलाकों में 298 कंपनियां तैनात

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कंपनियों को श्रीनगर, अनंतनाग, बडगाम, हंदवाड़ा, पुलवामा, गांदरबल, कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, शोपियां, अवंतीपुरा और कुलगाम में तैनात किया गया है। सीआरपीएफ, एसएसबी, सहस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की 298 कंपनियां तैनात की गई हैं।