जेके सुपर सीमेंट कंपनी ने जिला पुलिस विभाग को सौंपे 50 बैरिकेड्स

0
219
JK Super Cement Company handed over 50 barricades to the District Police Department
JK Super Cement Company handed over 50 barricades to the District Police Department
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जेके सुपर सीमेंट की और से 50 बैरिकेड्स यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी को सौंपे। इस मौके पर जेके सुपर सीमेंट कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर अमित निझावन वा कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अमृत लाल मौजूद रहे। इस मौके पर मार्केटिंग ऑफिसर अमित निझावन ने कहा कि एक जिम्मेदार संस्थान के रूप में पुलिस के साथ सहयोग करने में प्रसन्नता महसूस हो रही है। वे सार्वजनिक यातायात व एक्सीडेंट रोकने के कुशल प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है। लोक कल्याण के उद्देश्य से की जाने वाली पहल के लिए पुलिस को भविष्य में भी अपना समर्थन देना जारी रखेंगे।
  • कुल 100 बेरिकेड्स देने का है लक्ष्य

पुलिस और जनता के सहयोग से ही समाज में सुरक्षा की भावना आती है

बुधवार को 50 बैरिकेड्स डीएसपी सुरेश सैनी को सौंपे गए। इस बार 100 बेरिकेड्स देने का लक्ष्य है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत वर्ष भी जेके सुपर सीमेंट कंपनी की ओर से 50 बेरिकेड्स पानीपत पुलिस को दिए गए थे। यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही समाज में सुरक्षा की भावना आती है। उन्होंने कहा कि जेके सुपर सीमेंट की ओर से दिए बैरिकेड्स मदद से त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लगने वाले जाम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरिकेड्स से बल मिलेगा। वहीं नाकाबंदी, सीलिंग प्लान,वीआईपी ड्यूटी और रूट डाइवर्ट में इनका प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जे के सुपर सीमेंट भविष्य में भी इस प्रकार से सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook