J&K Search Operation: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान

0
75
J&K Search Operation
J&K Search Operation: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

Search Operation In Bandipura,(आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने आज तलाशी अभियान शुरू किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी

उधमपुर में कल मुठभेड़ में एक जवान शहीद

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें: Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मिसाइल परीक्षण की तैयारी में पड़ोसी मुल्क

सुरक्षा बलों को आता देखकर की भीषण गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों को अपनी तरफ बढ़ता देखा, उन्होंने उपर पर भीषण गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि हमारे एक बहादुर जवानों ने भी गोलीबारी का मुुंहतोड़ जवाब दिया।

शहीद की पहचान हवलदार जंटू सिंह के रूप में हुई

पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिक की पहचान 6 पैरा के हवलदार जंटू सिंह के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: J-K Terror Attack: पहलगाम हमले में 2 लश्कर व एक स्थानीय आतंकी की पहचान