J&K Search Operation: कुपवाड़ा जिले में हथियार, गोला-बारूद व नशीले पदार्थ बरामद

0
61
J&K Search Operation: कुपवाड़ा जिले में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद
J&K Search Operation: कुपवाड़ा जिले में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद

Army Police Joint Operation, (आज समाज), श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक जगह से तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद किए हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना ने पुलिस के साथ जिले के तंगधार गांव के अमरोही इलाके में मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया और इस दौरान हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 Premier: फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

विशेष सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

सेना को अमरोही इलाके में हथियार व अन्य सामग्री छिपाए होने की विशेष सूचना मिली थी। इस आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलहा बरामद किया। बरामद सामग्री में चार पिस्तौल, छह पिस्तौल मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम नशीले पदार्थ व अन्य युद्ध जैसा सामान शामिल है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: कठुआ में घर में आग लगने से 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

11 दिसंबर को बरामद किया था आईईडी

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने की 11 दिसंबर को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग पर लंगेट में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया था। भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी।

सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की प्रतिबद्धता पर अडिग

अधिकारियों के अनुसार आईईडी का पता लगने के बाद चिनार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विस्फोटकों को नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया था। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

ये भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill: विधेयक पर आज एआईएसपीएलबी के विचार सुनेगी जेपीसी