J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन

0
178
J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद तलाशी अभियान
J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद तलाशी अभियान

Jammu-Kashmir Search Operation, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सिधरा इलाके में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान आज सुरक्षा बलों ने चलाया। सिधरा जम्मू जिले में आता है। तलाशी अभियान के काम में बारामूला पुलिस, बडगाम पुलिस और 62 आरआर शामिल रहे।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान मिले विश्वसनीय सुरागों के आधार संयुक्त टीम ने पुलिस स्टेशन कुंजर के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत मालवा गांव से सटे जंगलों में वाहनों व आसपास संदिग्ध जगहों पर तलाशी ली। इस बीच हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की संभावित अप्रिय वारदात के मद्देनजर एक संदिग्ध ठिकाने को नष्ट भी किया गया। इस सुरक्षा बलों ने जेएंडके में शांति को पटरी से उतारने के आतंकी संगठनों के मंसूबों को विफल कर दिया।

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि इससे पहले बारामूला पुलिस ने 1.72 करोड़ रुपए की कई संपत्तियों (चौधी जम्मू और त्रिकंजन बोनियार में दो मंजिला आवासीय घर, टिपर, ट्रेलर और एक चार पहिया वाहन) को कुर्क किया था। ये संपत्तियां कुख्यात ड्रग तस्कर रफीक अहमद खान उर्फ रफी राफा पुत्र घ. हसन निवासी त्रिकांजन बोनियार, जिला बारामुल्ला की हैं।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई। यह मामला बोनियार पुलिस स्टेशन के तहत दर्ज एफआईआर जुड़ा है। पुलिस जांच में इन संपत्तियों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के रूप में की गई थी। ड्रग तस्करों ने ये संपत्तियां नशीले पदार्थों व अन्य अवैध तस्करी से अर्जित की थीं।

ये भी पढ़ें:  UP Accident: गौतमबुद्ध नगर जिले में कैंटर ने 2 कारों को मारी टक्कर, 8 घायल