Jammu-Kashmir News, (आज समाज), श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 370 और 35ए की बहाली पर नरम पड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद-370 पर लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। नेकां व कांग्रेस गठबंधन के भावी मुख्यमंत्री ने 370 हमारे लिए कल भी मुद्दा था, आज भी है और भविष्य में भी यह फ्रंट पर रहेगा। हम इसे हमेशा जिंदा रखेंगे।
राज्य का दर्जा बहाल कराना हमारी प्राथमिकता
नेकां के उपाध्यक्ष ने कहा, हम अनुच्छेद-370 के एजेंडे को लेकर केंद्र सरकार संग आगे नहीं बढ़ सकते। इसकी वजह यह कि जिन्होंने 370 को निरस्त किया है, उनसे इसकी वापसी की उम्मीद नहीं रख सकते। उन्होंने हमने अभी इस मसले को साइड में रखने का निर्णय लिया है और केंद्र सरकार से बेहतर तालमेल बनाकर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
हम अवाम के साथ धोखा नहीं करेंगे
उमर अब्दुल्ला ने कहा, जिन लोगों न 370 को छीना है, यदि हम उन्हीं से इसकी बहाली की उम्मीद करेंगे, तो यह जनता के साथ धोखा देने जैसा होगा। उन्होंने कहा, किसी सूरत में जम्मू-कश्मीर की अवाम के साथ धोखा नहीं करेंगे। पूर्व सीएम ने उम्मीद जताई कि देश में लोकतंत्र है और सरकारें आती-जाती रहती हैं। उन्होंने हमें उम्मीद है आज नहीं तो कल, मुल्क में हुकूमत बदलेगी और केंद्र में ऐसी सरकार आएगी, जिसके साथ हम विचार-विमर्श करके अनुच्छेद-370 की बहाल करेंगे। केंद्र में सत्तारूढ़ मौजूदा सरकार से इस पर फिलहाल किसी तरह की उम्मीद लगाना ठीक नहीं है।
हम केंद्र से नहीं चाहते शत्रुतापूर्ण रिश्ते
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा, हम केंद्र सरकार के साथ शत्रुतापूर्ण रिश्ते नहीं चाहते और केंद्र भी ऐसा नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सम्मानित शख्सियत हैं। और उन्होंने किसी पार्टी से नहीं बल्कि जेएंडके की जनता से राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है। गृह मंत्री अमित शाह भी ऐसी बात कह चुके हैं। पूर्व सीएम ने एक बार फिर का कि सरकार की प्राथमिकता स्टेटहुड बहाली का प्रस्ताव पास करने की होगी। उन्होंने कहा, हम वादे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के पास संकल्प सहित जाएंगे।