- अनंतनाग जिले का रहने वाला है आदिल हुसैन ठोकर
- आदिल शेख पर हमले की साजिश में संलिप्तता का शक
Search Operation In Tral And Bijbehara, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में संलिप्त पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आदिल हुसैन ठोकर (Adil Hussain Thokar) और आसिफ शेख (Asif Sheikh) के घर धमाकों में नष्ट हो गए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आदिल ठोकर और त्राल में आसिफ शेख के घर सर्च आपेरशन चल रहा था। इस दौरान अलग-अलग विस्फोटों में दोनों के घर नष्ट हो गए।
ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी
पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट का नरसंहार
आदिल ठोकर और आसिफ शेख पुलवामा के बाद अब तक के सबसे घातक पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। पुलिस द्वारा एक्स पर सार्वजनिक किए नोटिस के अनुसार, अन्य 2 संदिग्धों में हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई हैं और ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं। और लश्कर के सदस्य हैं।
उनकी गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में हुए हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारा गया है। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में नागरिकों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।
ठोकर पहलगाम मामले का मुख्य आरोपी
सूत्रों ने बताया कि आदिल ठोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर विस्फोटक रखे गए थे। आदिल हुसैन ठोकर अनंतनाग जिले का रहने वाला है और वह पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है। वहीं आदिल शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है। अनंतनाग पुलिस ने ठोकर और दो अन्य आतंकियों के स्केच जारी किए थे।
ये भी पढ़ें: J&K Search Operation: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान