Encounter in Poonch Dist., (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को है और इससे पहले आतंकी घाटी में लगातार वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं। हालांकि सुरक्षा बल उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। ताजा वारदात पुंछ जिले के एक सुदूर गांव की है।
कल बारामूला में मार गिराए थे 3 आतंकी
एक अधिकारी ने आज बताया कि शनिवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना को लेकर सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। गौरतलब है कि पिछले कल सुरक्षा बलों ने बारामूला में तीन आतंकी मार गिराए थे।
रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर उप-मंडल में गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच तलाशी दल पर छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी की। अधिकारी के मुताबिक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इलाके में अतिरिक्त बल को भेजा गया है।
शुक्रवार को भी मार गिराए थे दो आतंकी, 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में शुनिवार को तीन आतंकियों को ढेर करने से पहले राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने शुक्रवार को कठुआ में एक अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। वहीं शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले में मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड आॅफिसर (जेसीओ) सहित भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
तीन चरणों में होनी है वोटिंग
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा होने वाले हैं। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक तीन चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती व नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। घाटी में इन दिनों प्रचार अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terror: बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़, बारामूला में 3 आतंकी ढेर