Congress On Omar Abdullah Govt,(आज समाज), श्रीनगर: उमर अब्दुल्ला आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं और इससे पहले उमर की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लिया है। पार्टी आलाकमान ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल न होने का निर्णय लिया है। साथ ही कहा है कि कांग्रेस का नेकां को बाहर से समर्थन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो हम उन्हें माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया
नेकां ने अकेले जीती हैं 42 सीटें
बता दें कि जेएंडके से अनुच्छेद 370 हटने के बाद नेकां और कांग्रेस ने इस बार भी मिलकर चुनाव लड़ा है। नेकां 90 से 42 सीटें अपने खाते में दर्ज करने में कामयाब रही है और कांग्रेस केवल 6 सीटें ही जीत पाई है। आजाद उम्मीदवारों ने भी नेकां को समर्थन दे दिया है। इस तरह जेएंडके में नेकां की ताकत और बढ़ गई है। उमर अब्दुल्ला नेकां के उपाध्यक्ष हैं वहीं उनके पिता फारुक अब्दुल्ला पार्टी के प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें : Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, सड़क व हवाई यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद
थोड़ी देर बाद शपथ ग्रहण समारोह
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा थोड़ी देर बाद उमर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बताया गया है कि 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बीच नेकां के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने बताया है कि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगा। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
इस बीच जानकारी सामने आई है कि उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में कौन-कौन लोग मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहीम राथर, सैफुल्लाह मीर, अहमद मीर, सकीना इटू, फारूक शाह, नजीर अहमद, सुरिंदर चौधरी और अली मोहम्मद सागर को उमर मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 11.30 के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सरकार में शामिल न होने के फैसले से अटकलें तेज
शपथ ग्रहण समारोह से ऐन पहले उमर सरकार में शामिल न होने के कांग्रेस के निर्णय को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कुछ बातों पर उमर अब्दुल्ला सरकार से नाराज हैं। इनमें एक यह कि कांग्रेस को कैबिनेट में केवल एक मंत्री पद मिला है।
पार्टी कम से कम 2 मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इससे अब्दुल्ला सहमत नहीं थे। कांग्रेस के सरकार में शामिल न होने का यह कारण भी हो सकता है कि वह केवल 6 सीटें जीत पाई है और ऐसे में वह नहीं चाहती कि उसके बड़े नेताओं को सरकार में मंत्री पद मिले। एक तरह से कांग्रेस का यह प्रायश्चित हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ