J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए

0
23
J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए
J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए

Terrorist Attack In Baramulla Dist, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। हमले में दो पोर्टर यानी कुली भी मारे गए हैं। आतंकियों ने कल शाम को नियंत्रण रेखा (LOC) के पास बूथापातरी गुलमर्ग (Boothapatri Gulmarg) के नागिन इलाके में घात लगाकर सेना के वाहन को निशाना गया। वाहन में 18 आरआर के जवान सवार थे और वह एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर जा रहे थे।

  • हमले में शामिल हो सकते हैं 3 से अधिक आतंकी 
  • कल सुबह मजदूर पर गोलीबारी कर जख्मी किया

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर को मारी गोली

पुलिस ने बताया है कि हमले में 3 से अधिक आतंकी शामिल हो सकते हैं। वारदात के बाद से सेना ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक आतंकी जख्मी भी हुआ है।

यह भी पढ़ें : Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी

बता दें कि जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है, आतंकी इससे पहले-पहले सीमा पार से इस ओर प्रवेश करने की कोशिश में रहते हैं, क्योंकि बर्फबारी के बाद उनका LOC से घुसपैठ करना मुश्किल हो जाता है। जम्मू क्षेत्र से लगते सीमावर्ती इलाकों के जरिये भी दहशतगर्द घुसपैठ की ताक में रहते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में आतंकियों ने गांदरबल (Ganderbal) के गगनगीर में 7 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें एक डाक्टर व 6 मजदूर शामिल थे। इसके बाद पिछले कल सुबह ही पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल में आतंकियों ने एक मजदूर पर गोलीबारी कर उसे जख्मी कर दिया था। मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी