J&K News: कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से 1 जवान की मौत, 8 जख्मी

0
126
J&K News: कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से 1 जवान की मौत, 8 जख्मी
J&K News: कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से 1 जवान की मौत, 8 जख्मी

Accident In Kulgam Dist., (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में सेना का वाहन पलटने से एक सैनिक की मौत हो गई और 8 अन्य जख्मी हो गए हैं। आपरेशनल मूव के दौरान आज सुबह जिले के दाम्हल हंजिपोरा (Damhal Hanjipora) इलाके में यह हादसा हुआ। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Israel Syria News: इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर भी किए हमले, जानें वजह

घायल जवानों की हालत स्थिर

श्रीनगर स्थित चिनार क्रॉप्स (Chinar Crops) के अनुसार फिलहाल हादसे में मारे गए जवान की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि 25 अक्टूबर की रात को सेना का वाहन फिसलकर पलट गया था। दुर्घटना में 9 जवान घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां 9 में से एक जवान ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल आठ सैनिकों की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आठों जवानों की हालत स्थिर है। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

यह भी पढ़ें : J&K Accident: राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हादसे में 1 जवान की मौत 2 गंभीर

पिछले महीने राजौरी में हुआ था हादसा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित मंजाकोट इलाके में पिछले महीने सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 3 घायल हो गए थै। राजौरी-पुंछ हाईवे स्थित मंजाकोट थाने के अंतर्गत पत्राड़ा गांव के मिर्जा मोड़ पर यह दुर्घटना हुई थी। मृतक की पहचान लांस नायक बलजीत सिंह के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ें : Cyclone Updates: लैंडफॉल के बाद ‘दाना’ कमजोर पड़ा पर बिहार के किसानों को भी दे गया गहरे ‘जख्म’