J&K Kupwara News: सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी, 1 जवान शहीद, 4 जख्मी

0
190
J&K Kupwara News सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी, 1 जवान शहीद, 4 जख्मी
J&K Kupwara News : सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी, 1 जवान शहीद, 4 जख्मी

J&K Kupwara Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि माछिल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हमले में एक जवान शहीद भी हुआ है और मेजर समेत 4 जवानों के घायल होने की सूचना है।

  • घायलों में 1 मेजर शामिल

कामकारी में चौकी पर की थी फायरिंग

चिनार कॉर्प्स के अनुसार नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के कामकारी में एक चौकी पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी।  2008 के बाद एक बार फिर लगातार आतंकी वारदातों से लोग डरे और चिंतित हैं। पिछले 46 दिन से 7 आतंकी वारदातों में 11 सैनिक शहीद हो चुके हैं। वही इस दौरान 10 आम नागरिकों की भी मौत हो गई।

निर्णायक रणनीति का समय : रक्षा विशेषज्ञ

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए अब इस पर निर्णायक रणनीति का समय आ गया ा है। हर बार आतंकी हमला कर गायब हो रहे हैं। आतंकियों की जंगलों में अब भी मौजूदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

ग्रेनेड व गनशिप हेलीकॉप्टर की मदद लेनी चािहए

सेना के पूर्व कर्नल सुशील पठानिया ने कहा है कि बीहड़ और कठिन इलाकों में जल्दबाजी में आतंकियों का पीछा करने से हमारे सैनिकों का नुकसान हो रहा है। जिन इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना है, वहां मोर्टार, ग्रेनेड व गनशिप हेलीकॉप्टर यूज करके उन्हें मार गिराया जाना चाहिए। पहले भी इस रणनीति का इस्तेमाल किया जा चुका है और इसके अच्छे परिणाम मिले हैं।