Encounter in Kupwara, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार गोलीबारी में एक जवान जख्मी भी हुआ है। ‘एक्स’ पर दी गई जानकारी में कोर ने बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मंगलवार रात से मुठभेड़ जारी है।

पुंछ में उत्तर प्रदेश का जवान शहीद

इससे पहले भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पुंछ स्थित कृष्णा घाटी के बट्टल में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों ने सीमापार से घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहादत को प्राप्त हुए जवान की पहचान लांस नायक सुभाष चंद्र के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के नागमनी गांव के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है।

आतंकियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी

सैन्य सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा में लोलाब के त्रिमुखा टॉप क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधि की खुफिया सूचना मिली थी। इसी आधार पर कुपवाड़ा पुलिस ने सेना की 28 और 22 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को  इलाके की घेराबंदी कर साझा तलाशी अभियान चलाया था। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह फिर तलाशी अभियान छेड़ा गया। इस बीच घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर मौके से भागने की कोशिश की।  दोनों और से गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया।