Kulgam Encounter Update, (आज समाज), श्रीगनर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 3 जवान और एक अधिकारी के भी घायल होने की खबर है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आज सुबह से मुठभेड़ चल रही। अधिकारियों ने बताया है कि अब भी और आतंकियों के छिपे होने की आशंक है और मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान चलाया है। सैन्य अधिकारी डॉग स्क्वायड की मदद से गश्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अदिगाम इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बीलों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। घायल हुए अधिकारी में जेकेपी के एक एएसपी रैंक हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने बताया है कि एएसपी की हालत स्थिर है। वहीं तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों को अदिगाम देवसर इलाके में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग कर दी।
वीके बिरदी ने बताया है कि आतंकियों के खिलाफ सर्च आपरेशन जारी और इसे खत्म होने में कुछ समय लगेगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आईजीपी ने कहा, पुलिस ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं। बता दें कि एक अक्टूबर को चुनाव उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में होंगे।
यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश
सीएम ने आम आदमी प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में किया चुनाव प्रचार Punjab CM News…
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…