Kulgam Encounter Update, (आज समाज), श्रीगनर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 3 जवान और एक अधिकारी के भी घायल होने की खबर है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आज सुबह से मुठभेड़ चल रही। अधिकारियों ने बताया है कि अब भी और आतंकियों के छिपे होने की आशंक है और मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान चलाया है। सैन्य अधिकारी डॉग स्क्वायड की मदद से गश्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़
खुफिया सूचना पर चलाया था सर्च आपरेशन
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अदिगाम इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बीलों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। घायल हुए अधिकारी में जेकेपी के एक एएसपी रैंक हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल एएसपी व अन्य जवानों की हालत स्थिर : बिरदी
कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने बताया है कि एएसपी की हालत स्थिर है। वहीं तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा, शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों को अदिगाम देवसर इलाके में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग कर दी।
आपरेशन जारी, खत्म होने में लगेगा समय
वीके बिरदी ने बताया है कि आतंकियों के खिलाफ सर्च आपरेशन जारी और इसे खत्म होने में कुछ समय लगेगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आईजीपी ने कहा, पुलिस ने सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं। बता दें कि एक अक्टूबर को चुनाव उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में होंगे।
यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश