Kathua Encounter Updates, (आज समाज), श्रीगनर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सोफियान जंगल इलाके में दोनों ओर से ताजा गोलीबारी की सूचना है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की धरपकड़ अथवा उन्हें नेस्तनाबूद करने की कोशिशें जारी हैं।
ये भी पढ़ें : Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
चार से पांच की संख्या में छिपे हैं आतंकी
सूत्रों ने बताया है कि सोफियान जंगल इलाके में चार से पांच की संख्या में आतंकी छिपे हैं। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने तलाशी अभियान शुरू किया और उसी दोनों गोलीबारी शुरू हो गई। बता दें कि दो दिन पहले 27 मार्च से मुठभेड़ चल रही है। इसमें अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों के चार जवान भी मुठभेड़ में शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हैं। भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने दो आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया और युद्ध जैसे भंडार सुरक्षित कर लिए।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए
चार जवान शहीद, तीन अन्य घायल
सुरक्षा बलों ने एक सुदूर जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ स्थल से चौथे पुलिसकर्मी और दो आतंकवादियों का शव बरामद करने के बाद शनिवार को अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया। लोकल पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ व एनएसजी की संयुक्त कार्रवाई ‘ऑपरेशन सोफियान’ के तहत जारी है। डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा है कि जब आतंकियों को नेस्तनाबूद नहीं कर दिया जाता, तब तक आपरेशन जारी रहेगा।
पुलिस कर्मियों की वीरता व अदम्य भावना को सलाम : सेना
सेना ने एक्स पर कहा, राइजिंग स्टार कॉर्प्स जम्मू-कश्मीर के बहादुर पुलिस कर्मियों की वीरता और अदम्य भावना को सलाम करता है, जिन्होंने कठुआ में चल रहे ऑपरेशन सफियां के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद शामिल हैं। व्यापक तलाशी के बाद शव बरामद किए गए। उनके सर्विस हथियार गायब थे, हालांकि अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है कि उन्हें आतंकवादियों ने ले लिया है या नहीं।
जिला पुलिस लाइंस कठुआ में पुष्पांजलि समारोह
डीजीपी नलिन प्रभात ने जिला पुलिस लाइंस कठुआ में पुष्पांजलि समारोह का नेतृत्व किया, इससे पहले कि उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए। हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह का शव राजबाग के घाटी जुथाना जंगल में मिला और पुलिस मुख्यालय गुलशन ग्राउंड के पास पुष्पांजलि समारोह के लिए जम्मू ले जाया गया। दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव बरामद समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने का संदेह
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुकमा जिले में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद