Jammu-Kashmir News,(आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते वे अपने हर मंसूबे पर कामयाब नहीं होते हैं। ताजा घटना गुरेज सेक्टर की है, जहां नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है।
सैन्य सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ पिछले कल शुरू हुई है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर 2-3 तीन आतंकी घिरे हुए हैं। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में 29 अगस्त को सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की दो साजिशों को नाकाम किया था। वहीं तंगधार और मच्छिल सेक्टर में हुईं मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। उनके कब्जे सेभारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया था।