JK Elections: तीसरे व अंतिम चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 28% वोटिंग

0
223
JK Elections: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक 11.60 फीसदी वोटिंग
JK Elections: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक 11.60 फीसदी वोटिंग

J&K Assembly Elections, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह से जारी है और सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बारामूला में सबसे कम 23.20% और उधमपुर में अब तक सबसे ज्यादा 33.84 % वोटिंग दर्ज की गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है।

मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें लोग

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज जम्मू-कश्मीर में तीसरे व अंतिम दौर की वोटिंग चल रही है और मेरा केंद्र शासित प्रदेश के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि पहली बार वोट देने जा रहे नौजवानों के साथ-साथ महिला शक्ति भी लोकतंत्र के इस उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पर कहा है कि ऐसी सरकार चुनें, जो परिवारवाद व अलगाववाद को हमेशा दूर रखे।

40 सीटें, 415 उम्मीदवार

तीसरे चरण में प्रदेश की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 16 कश्मीर घाटी में और 24 सीटें जम्मू खंड के तहत आती हैं। इस चरण में 415 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 28 महिला प्रत्याशी व 387 पुरुष उम्मीदवार हैं। 39.18 लाख वोटर 415 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने इस दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर में कई वर्ष बाद पहली दफा इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह लोकतंत्र का उत्सव है और सबसे पहले, समझना होगा कि पिछले 30-35 वर्ष में पहली बार शांतिपूर्वक व बंपर वोटिंग हो रही है।

जानें सांसद इंजीनियर राशिद ने क्या कहा

अवामी इत्तेहाद पार्टी प्रमुख व लोकसभा के सांसद इंजीनियर राशिद ने इस बीच कुपवाड़ा में कहा कि कोई भी पार्टी 25 से ज्यादा सीटें हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर की अवाम की आवाज दबाई गई।

यह भी पढ़ें : J&K Elections: मंच पर स्पीच देते मल्लिकार्जुन खरगे हुए बेहोश