JK Elections: दूसरे चरण में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, मोदी सरकार के विरोधियों को करारा जवाब, 57.03% वोटिंग दर्ज

0
252
JK Elections: दूसरे चरण में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, मोदी सरकार के विरोधियों को करारा जवाब, 57.03%,वोटिंग दर्ज
JK Elections: दूसरे चरण में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, मोदी सरकार के विरोधियों को करारा जवाब, 57.03%,वोटिंग दर्ज

Jammu-Kashmir Second Phase Elections, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान भी छिटपुछ घटनाओं के बीच लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके साथ ही नेशनल कांफ्र्रेंस (नेकां) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बीजेपी के रवींद्र रैना और कांग्रेस के तारिक हामिद कर्रा सहित समेत 239 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।

  • अमेरिका सहित 15 देशों के राजनयिकों ने मतदान केंद्रों का दौरा कर लोगों से की बात

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक पिछले 6 जिलों की 26 सीटों पर 57.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है और इस दौरान कहीं से किसी तरह की कोई बड़ी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। यह अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाले उन लोगों को करारा जवाब है जो कहते हैं कि 370 हटने के बावजूद जेएंडके में अब भी अशांति है। कांग्रेस जैसे विपक्षी दल इसी वजह से 370 को दोबारा लाने के दावे करते हैं।

यह भी पढ़ें :  Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना ने कृषि कानूनों पर दिया बयान वापस लिया

इतिहास बना रहा चुनाव : मुख्य चुनाव आयुक्त

Chief Election Commissioner Rajeev Kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव इस बार इतिहास बना रहा है। उन्होंने कहा कि घाटी में इस बार हो रहे चुनाव की गूंज आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचेगी। राजीव कुमार ने कहा जो पहाड़ व घाटियां कभी डर के साये में जीते थे, वे अब लोकतांत्रिक उत्सव में बिना किसी भय के भाग ले रहे हैं।

रियासी में रिकॉर्ड 74.70 प्रतिशत वोटिंग

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री

चुनाव आयोग के अनुसार कई जगह रिकॉर्ड मतदान हुआ है। नई बनी श्रीमाता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 75.29 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं श्रीनगर में सबसे कम 29.81 प्रतिशत मतदान हुआ। रियासी में 74.70 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं पुंछ में 73.80, राजौरी में 70.95 मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज

गांदरबल में 62.98 और बडगाम में 62.51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग पहले के बजाय भयमुक्त होकर मतदान करने घरों से निकले रहे हैं। पहले चरण में भी कई जगह बंपर वोटिंग हुई थी। अमेरिका सहित 15 देशों के राजनयिकों ने मतदान केंद्रों का दौरा कर लोगों से की बात की। शांतिपूर्वक मतदान के लिए उन्होंने चुनावी प्रक्रिया व भारतीय लोकतंत्र की प्रशंसा  की।

सरहदी इलाकों में भी जमकर हुई वोटिंग

सरहदी इलाकों में भी लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वोटिंग शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गई थीं। पुंछ और राजौरी में बाड़बंदी के पार बने 13 केंद्रों पर भी जमकर वोट पड़े। साथ ही दूसरे चरण में लगभग 15 हजार कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके लिए देश की राजधानी दिल्ली, उधमपुर व जम्मू में स्पेशल मतदान केंद्र बनाए गए थे।

इन जगहों पर हुई मामूली घटनाएं

राजौरी के दरहाल में डोडाज व चंगोलाच केंद्रों पर बुधवार को दोपहर में बीजेपी और वर्कर्स में मामूली झड़प हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ ने हवा में फायरिंग की। वहीं पुंछ के मेंढर में 2-3 जगह मतदान केंद्रों पर मामूली पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गई।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री