J&K Elections: मंच पर स्पीच देते मल्लिकार्जुन खरगे हुए बेहोश

0
156
J&K Elections: मंच पर स्पीच देते मल्लिकार्जुन खरगे हुए बेहोश
J&K Elections: मंच पर स्पीच देते मल्लिकार्जुन खरगे हुए बेहोश

Mallikarjun Kharge Kathua Rally, (आज समाज), जम्मू: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आज चुनावी रैली को संबोधित करते समय मंच पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह कठुआ के जसरोटा में रैली को संबोधित कर रहे थे।

  • मैं इतनी जल्दी नहीं मारूंगा : खरगे

अचानक पहले आया चक्कर 

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि खरगे जब मंच पर भाषण दे रहे थे, उसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह वेसुध हो गए। हालांकि समय रहते खरगे के सुरक्षाकर्मी व मंच पर मौजूद अन्य पार्टी नेताओं ने स्थिति संभाल ली। जैसे ही तबीयत बिगड़ी, पास मौजूद पार्टी नेताओं ने खरगे को पानी पिलाया।

यह भी पढ़ें :  Scientists Alert: ग्लोबल वार्मिंग नहीं रुकी तो अंटार्कटिका का ग्लेशियर भी बन जाएगा पानी, जानें धरती के लिए यह कितना जरूरी

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएंगे 

मल्लिकार्जुन खरगे को कुछ देर बाद होश आ गया और उन्होंने इसके बाद कहा, मैं 83 वर्ष का हूं और मैं इतनी जल्दी नहीं मरूुगा। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। खरगे ने कहा, हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लगातार लड़ते रहेंगे।

चुनाव नहीं करवाना चाहती थी केंद्र सरकार

खरगे ने कहा, भाजपा के ये लोग यानी केंद्र में सत्तासीन सरकार कभी जम्मू-कश्मीर चुनाव नहीं करवाना चाहती थी। उन्होंने कहा, ये चाहते तो एक-दो वर्ष में ही यहां इलेक्शन करवा लेते, पर इनकी नीयत ऐसा करने की नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये चुनाव करवाने के लिए तैयार हुए हैं। केंद्र की भाजपा उपराज्यपाल के जरिये यहां रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे।

पीएम व बीेजेपी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी यहां आकर युवाओं के लिए झूठे वादे कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि इन लोगों ने बीते 10 वर्ष में पूरे देशभर के युवाओं के लिए क्या किया। पीएम इसके लिए खुद जिम्मेदार हैं। युवाओं के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़ें :  Haryana Elections: गुरुग्राम में गरजे अमित शाह, बोले अग्निवीरों को मिलेगी पेंशनवाली नौकरी