JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर मतदान, पीएम मोदी ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील

0
221
JK Elections पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर होगा मतदान
JK Elections : पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर होगा मतदान

Jammu-Kashmir Assembly Electoins, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चलेगी। गौरतलब है कि जेएंडके में 10 साल बाद मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 25 सितंबर को मतदान होगा। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

23 लाख से ज्यादा मतदाता

जेएंडके में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। कुल 90 विधानसभा सीटों में से आज 7 जिलों की 24 सीटों पर वोट पड़ेंगे, जिसमें 23 लाख से ज्यादा मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 24 में से आठ सीटें जम्मू डिवीजन वहीं 16 सीटें कश्मीर घाटी में हैं। सबसे कम 2-2 सीटें रामबन और शोपियां जिले में हैं। वहीं अनंतनाग में सबसे ज्यादा सात सीटें हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों से बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आगे अपने की अपील की है।

विस्थापित कश्मीरी पंडित भी मतदान कर सकेंगे मतदान

देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी मतदान कर सकेंगे। उनके लिए देश की राजधानी दिल्ली में वोट स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण में 219 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। पहले चरण में मुफ्ती परिवार का गढ़ बिजबेहरा सीट भी है। यहां से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं। महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

2014 में पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर बनाई थी सरकार

इससे पहले 2014 में वोट पड़े थे जिसमें पीडीपी ने सबसे ज्यादा 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। इसके बाद कश्मीर में दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार का गठन किया था।

यह भी पढ़ें : Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार