- चुनाव मैदान में 837 उम्मीदवार
Election Results J&K 2024, (आज समाज), श्रीनगर: हरियाणा की तरह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी बहुमत का आंकड़ा 45 है और अब तक की रिपोर्टों के मुताबिक कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन ने इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 साल बाद तीन चरणों में मतदान हुआ था और कुल 837 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Results 2024: रुझानों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को बढ़त
कांग्रेस-नेकां ने मिलकर लड़ा है चुनाव
गौरतलब है कि कांग्रेस-नेकां ने जेएंडके में मिलकर चुनाव लड़ा है। वहीं पूर्व सीएम मुहबूबा मुफ्ती की पीपल्स डोमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस बार अकेले इलेक्शन लड़ा है। उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं। सोमवार को इल्तिजा ने कहा था कि चुनावी नतीजे आने के बाद समर्थन पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
इलेक्शन कमीशन ने भी बहुमत मिलता दिखाया
90 सीटों पर काउंटिंग जारी है और इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट में भी कांग्रेस-नेकां को बहुमत मिलता दिखा दिया गया है। थोड़ी देर पहले गठबंधन को 48 सीटों पर आगे दर्शाया है, जबकि बीजेपी 27 सीटों पर लीड करती दिखाई गई है। बहुमत के लिए 45 सीटें होना जरूरी है। पीडीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
जानें क्यों बिजबेहरा सीट पर टिकी हैं सबकी नजरें
बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं, इसलिए इस सीट पर सबकी नजरें हैं। नेकां की तरफ से बशीर अहमद शाह वीरी और बीजेपी की ओर से सोफी यूसुफ इस सीट पर चुनाव मैदान में हैं। यहां पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान हुआ था। प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
एग्जिट पोल्स के नतीजों में त्रिशंकु जनादेश
बता दें कि पांच अक्टूबर को हरियाणा में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए थे और इसमें जेएंडके में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। काउंटिंग के लिए 20 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और सभी पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू