J&K Crime: गोलियों से छलनी मिला अगवा किए गए प्रादेशिक सेना के जवान का शव

0
140
J&K Crime: गोलियों से छलनी मिला अगवा किए गए प्रादेशिक सेना के जवान का शव
J&K Crime: गोलियों से छलनी मिला अगवा किए गए प्रादेशिक सेना के जवान का शव
  • आतंकियों ने कल कर लिया था अपहरण
  • परिवार में पत्नी माता-पिता, 2 दो बच्चे

Territorial Army Jawan Kidnapping Case, (आज समाज), श्रीनगर: आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगलों से जिस जवान का मंगलवार को अपहरण किया था, उसका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है। प्रादेशिक सेना (टीए) के दो जवानों का विधानसभा चुनावों की मतगणना के दिन उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वे अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में तैनात थे। एक जवान किसी तरह आतंकियों के चंगुल से जान बचाकर भाग आया था।

सेना ने अभी आतंकी हमले की बात नहीं कही

सुरक्षा बलों ने बताया कि बुधवार को टीए के जवान का शव मिला। अधिकारियों के मुताबिक उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। उन्होंने हालांकि इसमें अभी किसी तरह के आतंकी हमले की बात नहीं कही है। सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि हिलाल अहमद भट नाम के जवान का शव बरामद हुआ है। वह अनंतनाग जिले के मुखधामपोरा नौगाम निवासी थे।

सैन्य अभियान में गए थे हिलाल अहमद भट 

सेना ने बताया कि हिलाल अहमद भट सैन्य अभियान में गए थे और इस दौरान वह कोकेरनाग स्थित काजवान के जंगल से लापता हो गए थे। आतंकियों के कब्जे से बचकर आए जवान ने सेना को वारदात की सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस व पैरा-मिलिट्री ने मंगलवार को रात भर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका पता नहीं चला था। बुधवार को अनंतनाग में सांगलान के जंगलों में उनका शव बरामद हुआ। हिलाल अहमद भट चार साल पहले टीए में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता और दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi On Congress: राजनीतिक फायदे के लिए हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस