Aaj Samaj (आज समाज), J&K Budgam News, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बडगाम में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे पांच ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी इलाके में आतंकी हिंसा फैलाने की साजिश कर रहे थे। उनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।
- हिंसा फैलाने की तैयारी में थे आरोपी
- हथियार और अन्य सामग्री बरामद
पुलिस को चला था पता
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बडगाम के खाग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा ने अपने ओवरग्राउंड वर्करों का एक नया माडयूल तैयार किया है। यह माडयूल बडगाम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षाबलों और कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में लगा जुटा है। इसी आधार पर पुलिस ने इस मॉडयूल को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और मॉडयूल में शामिल पांच ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित कर लिया।
मंगलवार शाम को शुरू किया था अभियान
पुलिस ने ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित करने के बाद सेना की 62 आरआर के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार शाम को इन सभी को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया। बुधवार सुबह पांच की गिरफ्तारी के साथ अभियान समाप्त हुआ। गिरफ्तार किए गए इन पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा व अन्य सामग्री बरामद की। यह सभी बारामुला और बडगाम में सक्रिय लश्कर-ए- तैयबा के आतंकियों के अलावा गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकी सरगनाओं के साथ भी लगातार संपर्क में थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें :
- Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्णेश मोदी
- Weak Monsoon: उत्तर भारत में जल प्रलय के बीच बारिश को तरसे कुछ राज्य
- Nepal PM Wife No More: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी का निधन
Connect With Us: Twitter Facebook