- एक-दूसरे पर गोली चलाने का अंदेशा
Jammu-Kashmir Crime, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए गए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। अधिकारियों के मुताबिक घटना आज सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। उधमपुर के रेहमबल इलाके में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में दोनों पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पाए गए।
ये भी पढ़ें : Karnataka Crime: बेंगलुरु में इंटीमेटेड वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ठगे 2.5 करोड़
मृतकों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल
अधिकारियों ने बताया कि सुचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल हैं। वे उत्तरी कश्मीर के सोपोर से रियासी जिले के तलवारा में सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के शरीर पर गोली के घाव हैं। शुरुआती जांच के अनुसार मामला आपसी हत्या या आत्महत्या का हो सकता है। फिलहाल जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें : Winter Season: उत्तर भारत में ठंडी हवाएं बनने लगी आफत, बारिश-कोहरे का अनुमान
वैन में एक पुलिसकर्मी सुरक्षित बचा
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस वैन में यात्रा कर रहे चयन ग्रेड कांस्टेबल को कोई चोट नहीं आई। गोलीबारी के समय वह वाहन में मौजूद था। अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।