JK Bal Vidya Mandir School असंध रोड़ का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

0
166
JK Bal Vidya Mandir School

Aaj Samaj (आज समाज),JK Bal Vidya Mandir School, पानीपत : जेके बाल विद्या मंदिर स्कूल असंध रोड़ का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता व निगम पार्षद लोकेश नागरू तथा भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डा. राजबीर आर्य ने शिरकत की। अपने संबोधन में लोकेश नागरू ने कहा कि अनुशासित विद्यार्थी जीवन में कभी भी असफल नहीं हो सकता। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे जीवन में अनुशासित रहें। नागरु ने कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है, विद्यार्थी उसे कामयाब करने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों का सफाई अभियान, जल संरक्षण, पौधारोपण के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

शिक्षा को रचनात्मक कार्यों में लगाओ

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डा. राजबीर आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का स्वप्न आज का यह विद्यार्थी ही पूरा कर सकता है। डा. आर्य ने कहा कि छात्र परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के साथ साथ शिक्षा को अपने जीवन में भी आत्म सात करें। उन्होंने कहा कि इतने बड़े बड़े स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय होने के बावजूद नैतिकता में कमी आई है। इसका कारण पढ़ी लिखी बातों को अपने जीवन में न लागू करना ही है। इसी कारण बड़े बड़े प्रोफेसर, इंजीनियर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। इसलिए प्राप्त शिक्षा को रचनात्मक कार्यों में लगाओ।

 

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ही एक अच्छा इंसान और देश का अच्छा नागरिक बनना

डा. आर्य ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ही एक अच्छा इंसान और देश का अच्छा नागरिक बनना है। इसलिए परीक्षा में अच्छे नंबर लेने की अपेक्षा एक अच्छा इंसान, एक अच्छा देश का नागरिक बनने की प्राथमिकता हर छात्र की होनी चाहिए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। स्कूल प्रिंसिपल गीता सैनी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। गत वर्ष के प्रतिभाशाली बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन राजेश सैनी सभी अतिथि, छात्रों के माता पिता व छात्रों का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी आगामी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सलूजा, सुभाष मनचंदा, सतीश सैनी, राजेश जैन, अरविंद बजाज, सुशील बजाज आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई

Connect With Us: Twitter Facebook