• सुरक्षा बलों के साथ कल श्रीनगर के खानयार में हुई थी मुठभेड़

Grenade Attack In Srinagar, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में एक बार फिर आतंकियों ने आज हमला कर दिया। भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में उन्होंने ग्रेनेड फेंका और हमले में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गौरतलब हैं शनिवार को यानी पिछले कल श्रीनगर के ही खानयार इलाके में आतंकियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था।

घायलों को कुछ छर्रे लगे हैं

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला किया। वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को कुछ छर्रे लगे हैं। उन्हें तुरंत पास के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के अनुसार फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

बताया गया है कि घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। शनिवारव को खानयार इलाके में 2 से 3 आतंकी एक घर में छिपे थे। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी दहशतगर्द मारा गया था। आतंकी की मौके से डेडबॉडी और असलहा बरामद किया गया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बले के 4 जवान घायल भी हुए थे।

अनंतनाग में कल दो आतंकी ढेर किए

अनंतनाग में भी शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों मुठभेड़ हुई थी। सेना ने इसमें 2 आतंकी मार गिराए थे। एक की पहचान अरबाज अहमद मीर और दूसरी की पहचान जाहिद राशिद के तौर पर हुई थी। दोनों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।

यह भी पढ़ें : Climate Change: हिमालय में हिमानी झीलों का क्षेत्रफल बढ़ा, बाढ़ के खतरे में इजाफा