- पहले चरण में 61.13 फीसदी मतदान
JK Elections 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीगनर के अलावा कटड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल संपन्न हो गया है और दूसरे चरण के लिए मोदी चुनावी रैलियां करेंगे। पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों के लिए 61.13 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में 25 सितंबर को रियासी जिले में भी वोटिंग होनी है।
माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे और वहां रैली से पहले उनका माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।
चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। प्रशासन ने कटड़ा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व बीएसएफ समेत पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
कटड़ा रेलवे स्टेशन के पास हेलिपैड से स्टेडियम में बने पंडाल तक तैयारियां पुख्ता की गई हैं। जिस रास्ते से पीएम का काफिला गुजरने वाला है, बुधवार को एसपीजी कमांडो ने उस मार्ग पर रिहर्सल भी की। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री यहां रोड शो भी कर सकते हैं।
पहले शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में करेंगे जनसभा
कटड़ा से पहले श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसमें 30 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बीजेपी की कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लगभग 20 हजार झंडे पूरे सिटी में लगाए गए हैं। बता दें कि विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा है। 14 सितंबर को उन्होंने पहले चरण के लिए डोडा में चुनावी सभा की थी।
यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
यह भी पढ़ें : Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार