J&K Assembly Elections: आज डोडा में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
205
J&K Assembly Elections आज डोडा में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
J&K Assembly Elections : आज डोडा में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Rally In Doda, (आज समाज), जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डोडा से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार का शंखनाद करेंगे। डोडा स्टेडियम में पीएम की रैली होगी और किसी तरह के खतरे के मद्देनजर पूरे स्टेडियम परिसर को सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। मकानों की छतों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी होगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें कि जेएंडके में तीन चरणों में चुनाव होना है। 18 सितंबर से पहले चरण के लिए मतदान होगा। सभी चरणों में मोदी की चुनावी सभाएं होंगी। दूसरे चरण में 19 सितंबर को श्रीनगर में रैली होगी और तीसरे चरण में 26 सितंबर को रैली प्रस्तावित है।

इन 8 सीटों पर है 18 को वोटिंग

प्रधानमंत्री की रैली से केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को और बल मिलेगा। डोडा से पीएम समूची चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीटों डोडा, भद्रवाह, डोडा पश्चिम, इंद्रवल, बनिहाल, किश्तवाड़, बनिहाल, और पाडर-नागसेनी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इन आठ सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है। 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ में रैली की थी। डोडा के लोग पीएम की झलक पाने के लिए पहले से उत्सुक हैं।

वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह व जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव व चुनाव प्रभारी राम माधव, प्रदेश प्रभारी तरुण चुग के साथ पार्टी प्रत्याशी पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किश्तवाड़, भद्रवाह, रामबन तथा आसपास के इलाके से आने वाले वाहनों को पुल डोडा में ही रोका जाएगा। वहां से लोग पैदल ही रैली स्थल तक पहुंचेंगे। पूरे शहर को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया है।

जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी

गौरतलब है कि बीजेपी जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2014 के चुनाव में पार्टी को 25 सीटें मिली थीं। काफी मंथन के बाद पीडीपी के साथ 2015 में गठबंधन की सरकार बनी थी, पर जून 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस ले लेने से सरकार गिर गई थी।