Jammu-Kashmir Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके से तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इस संबंध में बिजबिहाड़ा थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

तीनोें हसनपोरा तवेला के निवासी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग पुलिस ने सेना की 1 आरआर और 90 बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से आतंकियों के 3 मददगारों को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दहशतगर्दों की पहचान दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है। तीनों हसनपोरा तवेला के निवासी हैं।

ये हथियार हुए बरामद

अधिकारी ने बताया कि हसनपोरा तुलखान रोड पर संयुक्त नाके के दौरान जांच में तीनों को हिरासत में लिया गया। सुरक्षाबलों द्वारा उनके कब्जे से बरामद हथियारों और गोला-बारूद में एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 8 पिस्टल राउंड, एक ग्रेनेड और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के अलावा आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।