Vehicle Veered off Road In Poonch, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से 5 सैनिकों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार शाम को जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुआ। सेना के नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए सैनिक आपरेशनल ड्यूटी पर थे। घायलों में चालक भी शामिल है।
ये भी पढ़ें : ULFA: गैरकानूनी संगठन घोषित होगा उल्फा, केंद्र ने गठित किया ट्रिब्यूनल
आपरेशनल ट्रैक पर चलते समय सड़क से उतरा वाहन
सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हादसे का शिकार हुआ 2.5 टन वजनी वाहन सेना के छह वाहनों के काफिले का हिस्सा था। यह एलओसी के पास आपरेशनल ट्रैक पर चलते समय सड़क से उतर गया और एक नाले (नाले) में गिर गया।
आतंकी शरारत की संभावना से इनकार
सेना के बयान के मुताबिक दुर्घटना शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर ुहुई। घायलों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है, संभवत: चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। सेना ने आतंकी शरारत की संभावना से पूरी तरह इनकार किया गया। अधिकारियों ने कहा है कि घटनास्थल से हमारी चौकी करीब 130 मीटर दूर थी और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर दूर था।
11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का है वाहन
एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा, 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सैन्य वाहन, नीलम मुख्यालय से एलओसी पर बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था और इसी बीच यह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें : Amit Shah: अज्ञात शवों व लापता लोगों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स तकनीक पर जोर