J&K Accident: राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हादसे में 1 जवान की मौत 2 गंभीर

0
182
J&K Accident राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हादसे में 1 जवान की मौत 2 गंभीर
J&K Accident : राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हादसे में 1 जवान की मौत 2 गंभीर

Jammu-Kashmir News, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित मंजाकोट इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया और हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार शाम को राजौरी-पुंछ हाईवे स्थित मंजाकोट थाने के अंतर्गत पत्राड़ा गांव के मिर्जा मोड़ पर हुआ।

मृतक लांस नायक बलजीत सिंह

सेना के अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान लांस नायक बलजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सेना का बुलेट प्रूफ वाहन पुंछ जिले के बीजी इलाके से मंजाकोट की तरफ जा रहा था। इस बीच इसका चालक एक मोड़ पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन 400 फीट गहरी खाई में नदी के किनारे जा गिरा।

सेना ने हादसे पर गहरा दुःख जताया 

हादसे में हताहत हुए जवानों में दो पैरा यूनिट के जवान शामिल थे। भारतीय सेना की जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने मृतक जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। कोर के अधिकारियों ने हादसे में घायल हुए जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है।

अस्पताल लाते वक्त हुई जवान की मौत

सेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि वाहन के परखचे उड़ गए हैं। जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें मंजाकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जीएमसी राजौरी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मंजाकोट से राजौरी आते समय रास्ते में एक जवान की मौत हो गई और घायल अन्य 3 में से दो की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर होगा मतदान