• स्थापना दिवस पर नेताओं ने मिलकर काटा चॉबी के निशान वाला केक

Aaj Samaj (आज समाज) ,JJP’s sixth foundation day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नारनौल के सिंघाना रोड़ स्थित जननायक जनता पार्टी कार्यालय में जेजेपी का छठा स्थापना दिवस मनाया गया। जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर केक काटकर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम में नवगठित जजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने की।

इस मौके पर जेजेपी की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर 2018 को जींद के पांडु पिंडारा में जननायक जनता पार्टी रूपी जो पौधा डा. अजय सिंह चौटाला ने लगाया था, आज वह छह वर्ष का हो चुका है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों से सिंचित होते हुए अब वह वटवृक्ष का रूप धारण करता जा रहा है। इन छह वर्षों में पार्टी ने अनेक दौर देखें हैं तथा सफलता के साथ आगे बढ़ी है। पार्टी के आज दस विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में सरकार में शामिल होकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी का गठन युग पुरुष चौधरी देवीलाल की नीतियों पर हुआ था और उनकी नीतियों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश सरकार में शामिल होकर अनेक जनकल्याणकारी कार्य करवाए हैं, जिनसे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है।

जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव ही कमेरे वर्ग की राजनीति की और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने भी किसान, मजदूर, गरीब, कर्मचारी एवं व्यापारियों समेत छत्तीस बिरादरी के हकों की मजबूती से पैरवी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है तथा प्रदेशवासियों के जनहित के कल्याणकारी कार्य करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें  : Shri Kapil Muni Mahila College :महिला कॉलेज में एचआईवी व नशा मुक्ति को लेकर सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook