आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा हल्के के 6 गांव में युवा जजपा के कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष जयदेव नौल्था की अगुवाई में लगभग 250 झंडे लगाकर झंडा लगाओ अभियान की शुरूआत की है। जयदेव ने बताया कि पार्टी हाईकमान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर जजपा के प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए झंडा लगाओ अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आज समालखा हल्के गांव बापौली, ब्रहमपुर, जलालपुर, नन्हेड़ा, जलमाणा, हथवाला में झंडे लगाए गए। इस अभियान, आज़ाद ब्रह्मपुर, गोपाल जांगड़ा, विकी डाडोला, सदाम अधमी, गौरव गिरी, शैंकी त्यागी और अन्य युवा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन