जजपा करेगी पूर्व उपप्रधानमन्त्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर किसान विजय सम्मान दिवस रैली : जयदेव नौल्था

0
180
JJP Will Organize Kisan Vijay Samman Diwas rally: Jaidev Naultha
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Will Organize Kisan Vijay Samman Diwas rally: Jaidev Naultha, पानीपत : जननायक जनता पार्टी के जिला प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया जेजेपी की ओर से 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती समारोह को लेकर जिला स्तरीय बैठक ली। जेजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जेजेपी के जिला अध्यक्ष सोहन लाल बटला ने की। उन्होंने बताया की जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सीकर में जयंती समारोह को किसान विजय सम्मान दिवस रैली का नाम दिया।

उनके दिखाए कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे

इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलपति ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपने शासनकाल में न केवल हरियाणा बल्कि भारतीय राजनीति में भी अपना मजबूत पक्ष रखते हुए जनहितैषी निर्णयों को लागू करवाया, जिससे देश के बुजुर्ग, गरीब, किसान, घुमंतू जाति सहित तमाम वर्गों को लाभ मिल रहा है। जयदेव नौल्था ने कहा कि इस दौरान सीकर में आयोजित होने वाले इस किसान विजय सम्मान दिवस रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल होकर अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देंगे और उनके दिखाए कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।

रैली के सिलसिले में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी

इस दौरान उन्होंने पानीपत जिले से सीकर जाने वाले हजारों लोगों के जाने व वाहनों के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था का भी बारीकी से आंकलन किया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी लगाई। जयदेव नौल्था ने व अन्य वरिष्ठजनों को जिले में सीकर रैली के सिलसिले में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष बहन फूलपति, ग्रामीण हल्का प्रधान रामनिवास पटवारी, इसराना हल्का प्रधान बलकार देशवाल, समालखा हल्का प्रधान बलराज मछरौली, महिला जिला प्रधान गीता पलड़ी, किसान सैल प्रधान कृष्ण चंदौली, बुद्धि सैल अध्यक्ष अजमेर मास्टर, बी.सी. सैल अध्यक्ष सुभाष धीमान, युवा जिला प्रधान टीपू पोड़िया, यू बी एल सैल जिला प्रधान विपिन छावड़ा, सरदार गुरुचरण, सुदेश जागलान, मिनाक्षी चावला, सुरेश भटी, ईश्वर जागलान, सुकेंद्र शूरा, लेख राज खटर, सुभाष शर्मा, विकास चंदौली, नवीन जागलान, रविंद्र देशवाल, सुशीला त्यागी, सुमन नरवाल, सोमपाल मालिक, हिमांशु वर्मा, गुरप्रीत उरलाना, शिवधन, इर्शाद, कृष्ण, रवि, योगेश त्यागी, कमला देवी, बबीता, शशि आदि मौजूद रहे।