Haryana News: जजपा 5 जुलाई से हर जिले में करेंगी कार्यकर्ता सम्मेलन

0
86
जजपा 5 जुलाई से हर जिले में करेंगी कार्यकर्ता सम्मेलन
जजपा 5 जुलाई से हर जिले में करेंगी कार्यकर्ता सम्मेलन

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जननायक जनता पार्टी पांच जुलाई से हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। एक दिन में दो-दो जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। इन कार्यकर्ता सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा ने जहां संगठन का नये सिरे से गठन करने का निर्णय लिया है, वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूत दावेदारों की खोज भी इन्हीं सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी करेगी। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से पार्टी कार्यकर्ता मायूस हैं, जिनमें जजपा ने नये सिरे से जोश भरने की कार्ययोजना तैयार की है। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों में जजपा प्रमुख डा. अजय सिंह चौटाला व हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल होंगे। कई कार्यकर्ता सम्मेलनों में पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व बाढ़डा की विधायक नैना सिंह चौटाला भी भागीदारी करेंगी। पांच जुलाई को पानीपत और यमुनानगर, छह जुलाई को पंचकूला और अंबाला, सात जुलाई को भिवानी और रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसी तरह आठ जुलाई को गुरूग्राम व फरीदाबाद और नौ जुलाई को झज्जर व हिसार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा के साथ जजपा साढ़े चार साल तक सरकार में रही है। दोनों दलों का गठबंधन टूटने के बाद जजपा ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हिसार समेत किसी भी सीट पर उसे अपेक्षित वोट नहीं मिल पाए। इसके बाद पार्टी विघटन का शिकार हो गई और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला को छोड़-छो़ड़कर जाने लगे।