Jind News : हरियाणा के उचाना में 2 अक्टूबर को बड़ी रैली करेगी JJP, 5 सितंबर से नामांकन भरेंगे दुष्यंत चौटाला

0
169
Jind News : हरियाणा के उचाना में 2 अक्टूबर को बड़ी रैली करेगी JJP, 5 सितंबर से नामांकन भरेंगे दुष्यंत चौटाला
Jind News : हरियाणा के उचाना में 2 अक्टूबर को बड़ी रैली करेगी JJP, 5 सितंबर से नामांकन भरेंगे दुष्यंत चौटाला

Jind News,Dushyant Chautala जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. यहां 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे और ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को मतदान होगा. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं और जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज उचाना में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

5 सितंबर को दाख़िल करेंगे नामांकन

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 5 सितंबर तक कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट नही आई तो पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह की टिकट पर भी खतरा मंडरा सकता हैं और टिकट कटवाने में इनकी बुआ का बेटा भुपेंद्र हुड्डा ही शामिल होगा.

उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह पहले कहता था कि दुष्यंत चौटाला उचाना छोड़कर भागेगा. फिर कहने लगा कि सभी पार्टियां की ओर से उचाना हल्के से महिला उम्मीदवार घोषित किए जाने चाहिए. अब कहता हैं कि ना मैं लड़ूंगा, ना प्रेमलता लड़ेगी, बेटा बृजेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेगा. वो तो बृजेन्द्र सिंह को लोकसभा चुनाव भी लड़वा रहा था, फिर ऐसा क्या हुआ कि टिकट ही नहीं मिली.

2 अक्टूबर को बड़ी रैली का आयोजन

दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को लेकर कहा कि अब भी तसल्ली नहीं है कि उनके बेटे को कांग्रेस पार्टी उचाना से उम्मीदवार बनाएगी लेकिन मैं 5 सितंबर को उचाना हल्के से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर रहा हूं. इससे पहले 2 अक्टूबर को अनाज मंडी में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक अजय चौटाला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर भी शिरकत करेंगे.