Haryana News: जजपा को 15 दिन में खाली करना होगा एमएलए फ्लैट

0
131
Haryana News: जजपा को 15 दिन में खाली करना होगा एमएलए फ्लैट
Haryana News: जजपा को 15 दिन में खाली करना होगा एमएलए फ्लैट

दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला के नाम पर अलॉट था फ्लैट
जजपा ने बनाया हुआ है पार्टी का प्रदेश कार्यालय
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी जननायक जनता पार्टी को प्रदेश कार्यालय के लिए नई जगह देखनी होगी। क्योंकि जिस एमएलए फ्लैट में जजपा का प्रदेश कार्यालय है उसे खाली करने के आदेश दिए जा चुके है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है। फ्लैट 15 दिन के भीतर खाली करना होगा। जजपा पे फ्लैट खाली करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से 3 महीने का समय मांगा था जोकि नहीं मिला।

गौरतलब है कि सेक्टर 3 में स्थित यह फ्लैट पूर्व डिप्टी सीएम की मां नैना चौटाला को 2019 में विधायक बनने के बाद अलॉट हुआ था। नैना चौटाला 2019 से लेकर 2024 तक बाढड़ा से विधायक रही। उन्हीं के फ्लैट में जजपा का प्रदेश कार्यालय चल रहा है। जोकि अब खाली करना होगा। विधानसभा सचिवालय ने उन्हें महज 15 दिनों की राहत दी है, जो 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

जजपा का एक विधायक भी चुनाव नहीं जीत सका

जजपा ने 2019 के चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। उस समय दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया था। लेकिन 2024 के चुनाव में जजपा का एक विधायक भी चुनाव नहीं जीत सका। खुद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी सीट भी नहीं बचा पाए।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली की जनता को कांग्रेस से उम्मीद : यादव