JJP State General Secretary Digvijay Chautala : जन संकल्प रैली को लेकर दिग्विजय चौटाला के साथ देवेंद्र कादियान ने ग्रामीण हल्के के गांव में दिया न्यौता

0
167
JJP State General Secretary Digvijay Chautala
Aaj Samaj (आज समाज),JJP State General Secretary Digvijay Chautala, पानीपत : जजपा प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला और देवेंद्र कादियान ने गांव आसन कलां, बिंझोल, सिवाह, निंबरी, बबैल व ग्रामीण की इंद्रा विहार कॉलोनी और वधावा राम कॉलोनी में घरौंडा अनाज मंडी में 7 जनवरी को होने वाली नव संकल्प रैली का न्यौता दिया। सभी गांव में ग्रामवासियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया उन्होंने सभी को रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने का कहा साथ ही कहा यह रैली जेजेपी की करनाल लोकसभा की होने जा रही है रैली में मुख्य अतिथि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंच रहे हैं आप सभी रैली में पहुंच कर उनके विचार सुने और जेजेपी पार्टी के हाथ मजबूत करने का काम करें।
दिग्विजय ने कहा की आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का है चाबी के बिना सता का ताला हरियाणा में नही खुल सकता आप सभी जेजेपी को मजबूत करे और ग्रामीण हल्का से जेजेपी की सीट पर मोहर लगाने का काम करे साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस का हरियाणा में कोई वजूद नहीं रहा और जेजेपी बीजेपी हरियाणा में मिलकर हरियाणा में विकास कार्य करवा रहे है  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 25 करोड़ से हर हल्के में नई सड़क बनवाने का काम किया और दोबारा से नई सड़को के टेंडर लगाए गए है हरियाणा ने जेजेपी ने अपने वादे पूरा करने का काम किया है महिलाओं को चुनाव में 50% हिस्सेदारी दी साथ ही राशन डिपो में 33% हिस्सेदारी दी युवाओं का 75% हरियाणा में रोजगार में हिस्सेदार देने का काम किया।
साथ ही देवेंद्र कादियान ने कहा की यहां की जनता झूठे,लूबावने नेताओ से परेशान हो के की जनता को एक सच्चे और ईमानदार नेता की जरूरत है जो इनके कार्यो को खड़ा होकर करवा सके। इन गांव में जनता के आपार समर्थन को देखकर लग रहा है की देवेंद्र कादियान ने समालखा हल्का में एक अच्छी टीम तैयार कर ली है लोगो के प्यार, स्नेह, आशीर्वद को देखकर देवेंद्र कादियान को और ज्यादा मजबूती मिली हैं एक दिन में इतने प्रोग्रामो को करके देवेंद्र कादियान ने समालखा हल्का के नेताओ की नींद उड़ाने का काम किया। हल्का प्रधान रामनिवास पटवारी ने कहा की हल्के में देवेंद्र जी ने जेजेपी पार्टी को और ज्यादा मजबूत किया है देवेंद्र हल्के के लोगो से निरंतर संपर्क में रहते हैं उनके दुख सुख में जाते हैं साथ ही लोगो की समस्याओं का निवारण करते हैं ग्रामीण हल्का के लोगों को ऐसे नेता की ही जरूरत है जो 24 घंटे इनके बीच में रह कर काम कर सके साथ ही कहा की लोगो के प्यार, आशीर्वाद से अगली बार हल्के की सीट जेजेपी पार्टी के खाते में होगी। इस मौके मेहराज रंधावा, सुरेश काला, रामनिवास पटवारी, धर्मवीर राठी, कृष्ण चंदौली, सोहनलाल बटला, महावीर कश्यप, बिजेंद्र कादियान, अमरीश खान, मनु मान, गोपाल जांगड़ा, मनोज मलिक, सुरजीत मलिक, शक्ति निंबरी, गोपाल जांगड़ा मौजूद रहे।