Rohtak News: रोहतक में जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आज

0
74
दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला

Rohtak Breaking News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में आज (मंगलवार को) जननायक जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा शामिल होंगे। जेजेपी के रोहतक जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा और जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसलिए शीर्ष नेतृत्व भी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए आ रहा है और विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।