• जमीन से जुड़े नेता है जयदेव
  • भाजपा, जयदेव को इसराना हलके से बना सकती है प्रत्याशी
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Spokesperson Jaidev Naultha Joins BJP, पानीपत : पानीपत जिला में शुक्रवार को जजपा को उस समय कड़ा झटका लगा, जब पार्टी के जिला प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नसीब सिंह सैनी के समक्ष जजपा को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं जयदेव जमीन से जुड़े नेता है और छात्र जीवन से ही वे राजनीति से जुड़े हुए है। जयदेव ने अपना राजनीतिक करियर इनेलो की छात्र विंग इनसो से शुरू किया था। जयदेव अपनी छात्र राजनीति एसडी कॉलेज के इनसो के अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी। जयदेव, इनसो के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदों पर रहे। वहीं इनेलो के दो फाड़ होने पर जयदेव जजपा में चले गए। सन् 2019 में जयदेव नौल्था ने जजपा के टिकट पर पानीपत शहरी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। वहीं जयदेव युवा जजपा पानीपत के जिला अध्यक्ष रह चुके थे और अब पानीपत जिला के जजपा प्रवक्ता पद को सुशोभित कर रहे थे।