JJP Rally in Haryana Meham दुष्यंत ने महम के विकास का नहीं किया जिक्र

0
735
JJP Rally in Haryana Meham

JJP Rally in Haryana Meham दुष्यंत ने महम के विकास का नहीं किया जिक्र

  • बेरोजगार युवाओं को भी भूले, मंच पर एक दूसरे पर तंज करते दिखे जजपा नेता
  • रैली में महम की जनता कम और किराए के आदमी थे अधिक

संजीव कौशिक, रोहतक।

JJP Rally in Haryana Meham : महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को जजपा की सम्मान रैली न केवल विफल रही, बल्कि प्रदेश के डिप्टी ने महम के विकास की बात तक नहीं की। इतना ही नहीं उन्होंने हल्के के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने पर भी मंच से कोई घोषणा नहीं की। यह बात इंडियन नेशनल लोकल दल (इनेलो)के जिलाध्यक्ष सतीश राठी का। उन्होंने जजपा की सम्मान रैली को पूरी तरह से विफल बताया। राठी ने कहा कि मंच पर भी जजपा नेता इशारों इशारों में एक दूसरे को घेरते नजरआए।

JJP Rally in Haryana Meham

ऐसा लग रहा था कि यह रैली हल्के के विकास के लिए कम और आगामी चुनावों में अपनी टिकट पक्की कराने के लिए अधिक थी। महम हल्के के एक वरिष्ठ नेता और जजपा के युवाध्यक्ष भी एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर।इन नेताओं ने डिप्टी सीएम के सामने ही अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे उनकी बात नहीं सुनते। (JJP Rally in Haryana Meham) इनेलो जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महम ताऊ देवी लाल की कर्मस्थली है, लेकिन दुष्यंत ने भाजपा के साथ समझौता करके न सिर्फ प्रदेश बल्कि

महम की जनता के साथ भी धोखा किया है। यही कारण है जजपा की रैली में महम की जनता कम और किराए पर लाए गए आदमी अधिक थे। (JJP Rally in Haryana Meham) ताऊ देवीलाल जब महम में आते थे तो हर घर और हर तबके का आदमी उनसे मिलने का लालायित दिखता था, लेकिन रैली में दुष्यंत को देखने और सुनने में महम की जनता ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनकी विरासत को केवल और केवल इनेलो ही आगे बढ़ाएगी। उन्होंने दावा किया कि आना वाला समय केवल और केवल इनेलो है।

Also Read :  70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद