JJP Principal General Secretary Digvijay Chautala : दिग्विजय चौटाला शनिवार, 23 दिसम्बर को पानीपत में

0
170
JJP Principal General Secretary Digvijay Chautala
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Principal General Secretary Digvijay Chautala, पानीपत : जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के शनिवार, 23 दिसम्बर के प्रोग्राम को लेकर शुक्रवार पार्टी कार्यालय में मीटिंग हुई, जिसमें जिला प्रधान सुरेंद्र धौला, राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, हल्का प्रधान बलराज रूहल, इनसो नेता बलराज देशवाल, संदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे। कल के प्रोग्राम को लेकर रूप रेखा तैयार कर पार्टी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई।