Aaj Samaj (आज समाज),JJP Press Spokesperson Jaydev Naultha,पानीपत : जजपा प्रैस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया पानीपत जिले से (इनसो) के 21वें स्थापना दिवस समारोह में हजारों छात्रों व युवाओं की रिकॉर्ड तोड़ हाजरी ने नया इतिहास रच दिया। हिसार की अनाज मंडी में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में छात्रों ने हुंकार भर के और हाथ उठाकर हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का भी जोरदार समर्थन किया। हरियाणा व निकटवर्ती राज्यों के कोने-कोने से इनसो के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे युवाओं का जोश व उत्साह देखने लायक रहा। जिन युवाओं को राजनीति में कोई मौका नहीं देता उन्हें इनसो अवसर प्रदान करती है। अगर पढ़े-लिखे राजनेता देश में तभी हो सकते हैं जब उनकी शुरूआत छात्र राजनीति से हो। जयदेव नौल्था ने बताया वे खुद भी इनसो के कई पदों पर कार्य कर चुके है और सदैव छात्र हितों की लड़ाई लड़ी। जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया इनसो व जजपा के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच हमेशा छात्र नेताओं को आगे लाने की है। नौल्था ने कहा डॉ. अजय सिंह चौटाला ने वर्ष 2003 में दिल्ली विश्वविद्यालय से इनसो की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक
यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत