Aaj Samaj (आज समाज),JJP Press Spokesperson Jaidev Naultha, पानीपत : जजपा प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार ने देश पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने का काम किया। नौल्था ने बताया रेंजागला पोस्ट युद्ध ,1971 एवं 1962 की लड़ाई और कारगिल युद्ध में जो भूमिका राज्य के सैंकड़ो सैनिकों ने निभाई देश का नाम रोशन किया, हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। जेजेपी जिलाध्यक्ष और जजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताते जिले पांच स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। जयदेव नौल्था ने विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इसराना ब्लॉक के गांव अहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद बारु सिंह के नाम पर रखा गया है।

 

युवाओं को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम की नई प्रेरणा मिलेगी

इसी प्रकार इसराना ब्लॉक के ही गांव पुठर के सरकारी स्कूल का नाम शहीद विजय सिंह के नाम पर और पानीपत जिले मतलौड़ा ब्लॉक के गांव कालखा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद तारा चन्द के नाम पर रखा गया है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अटावला का नाम दरिया सिंह के नाम पर रखा गया। पानीपत शहर के राजकीय प्राथमिक स्कूल का नाम शहीद रविकांत के नाम पर किया गया है। जयदेव नौल्था ने कहा कि दुष्यंत चौटाला सरकार में उपमुख्यमंत्री के नाते प्रदेश की जनता के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे है। दुष्यंत चौटाला का प्रयास रहता है कि समाज में हर वर्ग को उचित मान सम्मान मिले। इन स्कूलों का नाम करण स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर करने से समाज के युवाओं को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम की नई प्रेरणा मिलेगी।