JJP President Abhimanyu Rao : सलीमपुर व मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलें, प्रशासन के बाद सरकार के समक्ष करेंगे पैरवी : अभिमन्यू राव

0
240
उपायुक्त से मुलाकात करते जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव।
उपायुक्त से मुलाकात करते जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव।

Aaj Samaj (आज समाज), JJP President Abhimanyu Rao, नीरज कौशिक, नारनौल :
अटेली विधानसभा के अधीन गांव सलीमपुर (तुर्कियावास) और मोहम्मदपुर (मोहनपुर) का नाम बदलवाने के लिए दोनों गांव के सरपंचों ने बुधवार जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव की अगुवाई में जिला उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त ने प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई कर सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में अटेली विधानसभा का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान गांव सलीमपुर (तुर्कियावास) के लोगों ने दुष्यंत चौटाला से उनके गांव का नाम बदलने की मांग रखी थी। वहीं गांव मोहम्मदपुर (मोहनपुर) के सरपंच ने अपने गांव का नाम बदलवाने के लिए चंडीगढ़ में दो दिन पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की थी।

दोनों गांव की मांग पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए दुष्यंत चौटाला ने डीसी को 10 दिन के अंदर दोनों गांव की फाइल चंडीगढ़ भेजने के लिए लिखा है। इसी संबंध में बुधवार दोनों गांव के सरपंचों को साथ लेकर उपायुक्त से मुलाकात की और प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई कर सरकार के समक्ष भेजने का आग्रह किया ताकि दोनों गांवों के नाम को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला जमीन से जुड़े नेता है। हर समस्या को बारीकी से समझना और उसका समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।

अटेली हलका से जुड़ी जो भी समस्या उनके समक्ष रखी, उसका निवारण किया है। हमारा भी प्रयास है कि अटेली को जिला के अन्य हलके के मुकाबले अधिक विकासशील बनाया जाए। इस मौके पर सलीमपुर (तुर्कियावास) की सरपंच आरती यादव, मोहम्मदपुर (मोहनपुर) के सरपंच जीतराम, जसवंत यादव, पूर्व पंच राजेंद्र, धीरज शर्मा, लक्की सरदार, सन्नी आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook