JJP National President Dr. Ajay Singh Chautala : सरकार के कार्यकाल के शेष बचे समय में कार्यकर्ताओं के कामों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे : डा. अजय सिंह चौटाला 

0
223
JJP National President Dr. Ajay Singh Chautala
JJP National President Dr. Ajay Singh Chautala
Aaj Samaj (आज समाज),JJP National President Dr. Ajay Singh Chautala,पानीपत : समालखा हल्के के गांव पट्टीकल्याणा, नारायणा समालखा शहर में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित किया। जिस दौरान ग्रामवासियो पुष्प वर्षा करके फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों की तरफ से डा. अजय सिंह चौटाला को व जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

देवेंद्र सिंह कादियान ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया

इस मौक़े पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जब तक जनता का प्रतिनिधि जनता के बीच में बैठकर उनकी समस्या ना सुने तब तक विकास कार्यों की गति अधूरी रहती है। सरकार बनते ही करोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से दो साल और उसके तुरंत बाद एक साल किसान आंदोलन चलने कि वजह से हम जनता के बीच नही आ सके, लेकिन अब शेष बचे हुए समय में गांवों के विकास कार्यों व कार्यकर्ताओं के कामो में कोई कोर-कसर नही छोड़ेगें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जो भी मांगे गांव की तरफ़ से दी गई है चाहे वो ई-लाईब्रेरी की माँग हो, समशान घाट के रास्ते की बात हो या अन्य जो भी काम गांव की तरफ़ से दिया गया है उसे सरकार द्वारा हुबहू लागू करवाने का काम करूँगा। इस दौरान युवा नेता देवेंद्र सिंह कादियान ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा जो पार्टी संगठन की तरफ़ से मेरी ड्यूटी लगाई जाऐगी मैं कार्यकर्ताओं व पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से निभाने का काम करूँगा।

ये रहे मौजूद

इस मौक़े पर जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान, जेजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती ,राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धौला, समालखा हल्का अध्यक्ष बलराज मछरौली, बिजेंदर करहंस, मास्टर अजमेर सिहं, सुभाष धीमान बीसी सैल प्रधान, हल्का प्रधान राजबीर प्रजापत, युवा जिला अध्यक्ष टीपू पौड़ियाँ, जिला प्रवक्ता जयदेव नौलथा, लेखराज खटर,सुभाष शर्मा, विपिन छाबड़ा यूएलबी अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष गीता पलड़ी, मीनाक्षी चावला, सुशीला त्यागी, सुमन नरवाल, इनसो टीम विक्की डाडोल, राजिंद्र जैलदार, बलराज देशवाल, सदाम, जीतांशु मितल और जितेंद्र रमन समालखा, विनोद वाल्मीकि, उप-प्रधान नगर पालिका सुभाष शर्मा, पवन बेनिवाल, मुकेश सरपंच, प्रमोद शर्मा सरपंच,विकास ब्लॉक पार्षद, योगिंदर, शमशेर डाहर, संजय रावल और पट्टीकलयाणा गाँव से जयसिंह प्रधान, सतबीर शर्मा, मांगेराम छौकर, चैतराम छौककर, राजेन्द्र जांगड़ा, विक्रम छौककर, विकास पार्षद, कृष्ण पार्षद, सुमित पार्षद, मुकेश सरपंच व सभी ग्राम पचांयत मेम्बर आदि मौजूद रहे।