Haryana News: जजपा विधायक रामकरण काला आज कांग्रेस करेंगे जॉइन

0
102
रामकरण काला
रामकरण काला

Chandigarh News: (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लगातार झटके लग रहे हैं। अब एक और झटका आज फिर लगने जा रहा है। यह झटका JJP विधायक रामकरण काला देने जा रहे हैं। वह अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस जॉइन करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। जजपा विधायक काला अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस जॉइन करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह दिल्ली में पूर्व सीएम के आवास में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। उनके दोनों पुत्र पहले ही कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से उनके इस आशय को लेकर केवल घोषणा की प्रतीक्षा थी जो अब हो गई है। काला ने कहा है, कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक विकास कार्य कराए हैं, तथा जो अधूरे रह गए हैं और जिन पर काम चल रहा है, उन्हें पूरा कराने को कृतसंकल्पित हैं।

किरण को समर्थन करने वाले जजपा विधायक छोड़ेंगे विधायकी

वहीं दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा के सूत्रों ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका लगने जा रहा है। दोपहर बाद JJP के चार विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं। इनमें जोगी राम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम का नाम शामिल है। इन चारों विधायकों ने राज्यसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी को समर्थन दिया है।