JJP MLA Ishwar Singh : विधायक ईश्वर सिंह ने गांव घग्घड़पुर व बाउपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत।

0
200
एक महिला को गैस कनैकशन देते हुए विधायक ईश्वर सिंह
एक महिला को गैस कनैकशन देते हुए विधायक ईश्वर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज),JJP MLA Ishwar Singh,मनोज वर्मा,कैथल : जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गरीब व्यक्ति का उत्थान करना सरकार का मुख्य ध्येय है। आमजन के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं बनाई गई है, जिससे प्रत्येक वर्ग लाभ ले रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण आंचल में गांव-गांव जाकर आमजन को सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। ईश्वर सिंह गांव घग्घड़पुर व बाउपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। सबसे पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में बारिकी से फीडबैक ली।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं अंत्योदय यानि लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक किसी ने किसी योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है और उन्हें मुफ्त में सिलैंडर दिए गए हैं। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। गुहला क्षेत्र में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को पूरा किया गया है।

विधायक ने कहा कि इस तरह से कार्यक्रम से लोगों को उनके घर द्वार पर ही जानकारी व सेवाएं मिल रही है। गांव घग्घड़पुर में सामान्य चौपाल, अंबेडकर भवन, एससी चौपाल, लाईब्रेरी हॉल, गलियों का निर्माण, घग्घड़पुर से डेरा संगवाला पंजाब बोर्डर तक तथा चन्ना अगरिया पंजाब बोर्डर तक सडक़ निर्माण आदि कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। जो भी गांव वासियों द्वारा मांगे रखी जाती है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाता है। समूचे क्षेत्र का एक समान सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। गांव में शहरों की तर्ज पर विकासात्मक योजनाओं को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। गांव घग्घड़पुर के स्कूल में बनाई गई लाईब्रेरी का उद्घाटन किया।
ये रहे उपस्थित

इस मौके पर जिले सिंह, अत्तर सिंह, भाना राम, गुरपाल सिंह, दलबार सिंह, बलविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, रामदास, सरदार नोनिहाल सिंह, मलकीत सिंह, धर्म सिंह, रमा, चरण सिंह, दर्शनी देवी, कर्मजीत सिंह, जभगवान शर्मा, मलकित सिंह, राजेश पिंटू व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook